दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना में जिलेटिन की लगभग 1160 छड़ें और 3000 डेटोनेटर बरामद - तेलंगाना में जिलेटिन की लगभग 1160 छड़ें बरामद

पुलिस ने कहा, उन्हें आशंका है कि चरवाहा डेटोनेटर में हुए धमाके से घायल हुआ, जो वह कथित तौर पर उस इमारत से लाया था. पुलिस ने जांच के दौरान इन विस्फोटकों को जब्त किया.

डेटोनेटर बरामद
डेटोनेटर बरामद

By

Published : Jul 26, 2021, 8:43 PM IST

हैदराबाद :तेलंगाना के विकाराबाद जिले में पुलिस ने एक इमारत से डेटोनेटर और जिलेटिन की छड़ें सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पेड्डेमुल स्थित इमारत से पुलिस को करीब तीन हजार डेटोनेटर व जिलेटिन की 1,160 छड़ें और 800 मीटर बिजली का तार मिला है.

इससे एक दिन पहले 19 वर्षीय चरवाहा अपने घर में रहस्यमयी विस्फोट में घायल हो गया था. उन्होंने बताया कि चरवाहे का हैदराबाद के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पढ़ें-पोर्न देखने वाले इंटरनेट यूजर्स को फर्जी नोटिस भेजकर ठगी, तीन गिरफ्तार

पुलिस ने कहा, उन्हें आशंका है कि चरवाहा डेटोनेटर में हुए धमाके से घायल हुआ, जो वह कथित तौर पर उस इमारत से लाया था. पुलिस ने जांच के दौरान इन विस्फोटकों को जब्त किया.

अधिकारी ने बताया कि ऐसा लगता है कि चरवाहा जंगली सूअरों को मारने के लिए कुछ विस्फोटक बनाने की कोशिश कर रहा था, तभी धमाका हो गया. हालांकि, विस्फोट के कारण और अन्य जानकारी उसका बयान दर्ज करने के बाद ही मिल सकती है.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details