पुंछ : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से बीएसएफ के एक जवान की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए. पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना मेंढर के बलनोई इलाके में हुई जब सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के वाहन के चालक ने एक पहाड़ी सड़क पर अंधे मोड़ पर नियंत्रण खो दिया.
उन्होंने कहा कि तत्काल बचाव अभियान शुरू किया गया और घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर रूप से घायल बीएसएफ कर्मियों में से एक ने दम तोड़ दिया. अधिकारी ने कहा कि घायलों में से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है.
वहीं, सूत्रों ने कहा, 'बीएसएफ का एक वाहन टाटा-407 (एचआर39 ए 8662) सड़क से फिसलकर 250 फुट गहरी खाई में जा गिरा, जिससे सात जवान घायल हो गए. सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों, बीएसएफ और पुलिस ने एक बचाव अभियान शुरू किया और घायलों को पास के एक स्वास्थ्य सुविधा में पहुंचाया, जहां घायलों में से एक जवान ने दम तोड़ दिया. हादसे में जान गंवाने वाले जवान की पहचान 158 बटालियन बीएसएफ के कांस्टेबल राम चंद्रन के रूप में हुई.