हैदराबाद: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23 अगस्त को 'आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट' पुणे के दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वे ओलंपिक गोल्ड मेडेलिस्ट नीरज चोपड़ा के नाम पर पुणे में बने 'नीरज चोपड़ा आर्मी स्पोर्ट्स स्टेडियम' के नामकरण समारोह पर मौजूद रहेंगे. इस दरमियान रक्षा मंत्री 16 ओलंपियनों का अभिनंदन भी करेंगे.
इसके साथ ही 'नीरज चोपड़ा आर्मी स्पोर्ट्स स्टेडियम' का नामकरण समारोह भी होगा. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सैनिकों को संबोधित करेंगे और उभरते खिलाड़ियों के साथ बातचीत भी करेंगे. यह कार्यक्रम 23 अगस्त को दोपहर सवा 1 बजे आयोजित होगा.
यह भी पढ़ें:मनिका और सात्यिान की जोड़ी ने जीता WTT कंटेंडर मिक्सड युगल का खिताब
बता दें, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ जनरल एमएम नरवणे, पीवीएसएम, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम, एडीसी, चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल जेएस नैन, एवीएसएम, एसएम जीओसी-इन-सी, दक्षिणी कमान भी होंगे.