नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान द्वारा उरी सेक्टर में संघर्ष विराम उल्लंघन के दौरान शुक्रवार को भारत के पांच जवान शहीद हुए. वतन पर जान न्यौछावर करने वालों में असम के धुबरी जिले के हरधन चंद्र रॉय, पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के सुबोध घोष और नागपुर के नाइक भूषण रमेशराव सताई शामिल हैं.
दीपावली से पहले कई परिवारों के चिराग बुझने से कोहराम मचा है. साल 2001 में सेना में शामिल होने वाले हरधन चंद्र रॉय परिवार की इकलौती संतान थे. वह मां, पत्नी, तीन बहनों और दो साल के बेटे को छोड़ गए. असम के सीएम ने राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार का आदेश दिया है.