उत्तरकाशी (उत्तराखंड): उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में बीते 17 दिनों से फंसे 7 राज्यों के 41 मजदूरों को सकुशल निकाल लिया गया है. ये चमत्कार ही है कि 17 दिनों तक श्रमिकों ने जिंदगी की जंग को बखूबी लड़ा और जीता. इसमें देश-विदेश की सारी बड़ी मशीनरी और वैज्ञानिकों की मेहनत भी लगी. राज्य से लेकर केंद्र ने भी मजदूरों को जीवित बाहर लाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी. लेकिन इन 17 दिनों में बड़ी-बड़ी मशीनें जहां पहाड़ के टकराकर हारती दिखीं वहीं, रेस्क्यू के अंतिम कुछ घंटों में जांबाज सेना और उनका साथ रहे मजदूरों के हाथों और उनके हथौड़ों ने ही थे पहाड़ का सीना चीरने का काम किया.
भारतीय सेना की कोर ऑफ इंजीनियर्स के समूह 'मद्रास सैपर्स' की 12 और 9 मजदूरों की टुकड़ी ने रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान संभाली और मैन्युअल ड्रिलिंग करके फंसे हुए लोगों को निकाला जा सका. सेना की टीम ने मजदूरों संग रैट माइनिंग तकनीक से पहाड़ का सीना चीरने में लगभग 16 से 17 घंटे लगाए. इससे पहले लगभग 8 एक्शन प्लान पर काम करते हुए फंसे हुए मजदूर तक पहुंचने की कोशिश की जा रही थी. लेकिन विशेषज्ञों ने बताया कि मशीनों से काम करना खतरनाक होगा बल्कि आगे इसमें और भी परेशानी आ सकती है. ऐसे में दुनिया की अत्याधुनिक मशीनें, जो 41 मजदूरों को निकालने के लिए दिन-रात काम कर रही थीं, उन्हें काम से लगभग हटा लिया गया. क्योंकि कभी इन मशीनों के आगे लोहे के सरिए तो कभी कठोर पहाड़ बाधा बन रहे थे, इस वजह से एक से दो दिन रेस्क्यू को रोकना भी पड़ा था, और फिर मैन्युअली काम करने का फैसला लिया गया.
ये भी पढ़ेंःमजदूरों को टनल से बाहर निकालने की तैयारी पूरी, चिन्यालीसौड़ हॉस्पिटल में किया जाएगा भर्ती