दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Army Soldier Killed: डीएमके के पार्षद ने महिला से विवाद के बाद उसके सैनिक पति को बुरी तरह पीटा, इलाज के दौरान मौत

तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में एक सेना के जवान की हत्या का मामला सामने आया है. यहां डीएमके के एक पार्षद ने महिला से कहासुनी के बाद उसके सैनिक पति को बुरी तरह से पीटा, जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

soldier beaten to death
सैनिक को बुरी तरह पीटकर हत्या

By

Published : Feb 15, 2023, 7:47 PM IST

कृष्णागिरी: तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में वेलमपट्टी के पास एक सार्वजनिक नल के सामने कपड़े धो रहे एक सैनिक की पत्नी और एक डीएमके नगरपालिका पार्षद के बीच जुबानी विवाद हो गया. अपनी पत्नी के बचाव में सामने आए सेना के जवान पर डीएमके पार्षद ने हमला कर दिया, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया. इसके बाद इलाज के दौरान सेना के जवान की मौत हो गई. इस घटना को अंजाम देने के बाद डीएमके पार्षद फरार हो गया और पुलिस आरोपी पार्षद की तलाश कर रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान चिन्नास्वामी (50) के तौर पर हुई है, जो कृष्णागिरी जिले के बोचमपल्ली के बगल में वेलमपट्टी का रहने वाला है. वह नागोजानहल्ली नगर पालिका के वार्ड-1 से डीएमके के पार्षद हैं. इसी इलाके में प्रभाकरन (30) और उसका छोटा भाई प्रभु (29) रहते हैं और दोनों ही सेना में कार्यरत हैं. इस मामले में प्रभाकरन की पत्नी प्रिया अपने घर के सामने सार्वजनिक नल के पास कपड़े धो रही थी.

इस दौरान वहां पहुंचे, पार्षद चिन्नास्वामी ने इसकी निंदा की और उसे ऐसा न करने को कहा. इसी को लेकर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी. हालांकि वहां मौजूद लोगों ने दोनों के बीच सुलह करा दी और दोनों को वहां से वापस भेज दिया. इसके बाद इस मुद्दे पर भड़के डीएमके पार्षद चिन्नास्वामी ने अपने 10 से अधिक रिश्तेदारों के साथ मिलकर महिला के पति प्रभाकरन और उसके छोटे भाई प्रभु पर पत्थरों और लोहे के हथियारों से हमला कर दिया.

पढ़ें:Nikki Yadav Murder Case: गला दबाकर हुई थी हत्या, बॉडी पर चोट के निशान नहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि

हमले में प्रभाकरन गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे होसुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गहन देखभाल की जा रही थी. ऐसे में बिना इलाज के बुधवार को उसकी मौत हो गई. इस सिलसिले में पुलिस ने जहां 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं पुलिस फरार हुए डीएमके पार्षद चिन्नास्वामी समेत तीन अन्य लोगों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details