श्रीनगर: उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले (north Kashmir's Kupwara district) में सोमवार को सेना का एक जवान (army soldier) शहीद हो गया. बताया जा रहा है कि शहीद जवान रोड ओपनिंग पार्टी का हिस्सा था. इसकी जानकारी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दी.
जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में सेना का एक जवान शहीद, जांच जारी - रोड ओपनिंग पार्टी
उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले (north Kashmir's Kupwara district) में सोमवार को सेना का एक जवान (army soldier) शहीद हो गया. मामले की जांच जारी है.
जम्मू-कश्मीर
उन्होंने कहा कि शहीद जवान सोगम गांव में सेना की 28 राष्ट्रीय राइफल्स लस्सीपोरा (28 Rashtriya Rifles Lassipora) की रोड ओपनिंग पार्टी (Road Opening Party-ROP) का हिस्सा था.
उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच से प्रतीत होता है कि दो जवानों की आपसी भीड़ंत में एक जवान की मौत हो गई. सूत्रों की मानें तो जवानों के बीच कहासुनी हुई थी और एक जवान ने अपने साथी पर गोली चला दी थी. मामले की जांच जारी है.