दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कश्मीर में सेना की 'हेल्पलाइन' से मजबूत होंगे जनता व जवानों के रिश्ते - चिनार कोर

कश्मीर में जनता व जवानों के बीच बेहतर सामंजस्य बनाने के लिए भारतीय सेना ने 'प्रतिक्रिया एवं शिकायत' हेल्पलाइन सेवा की शुरुआत की है. यह हेल्पलाइन नंबर कश्मीर के लोगों के लिए भी कारगर साबित होगी.

army
army

By

Published : Jan 2, 2021, 8:00 PM IST

श्रीनगर : जनता के साथ अपने संबंधों को और मजबूती देने के प्रयासों के तहत सेना ने शनिवार को कश्मीर घाटी में 'प्रतिक्रिया एवं शिकायत' हेल्पलाइन सेवा की शुरुआत की है. चिनार कोर के तत्वावधान में हेल्पलाइन की स्थापना की गई है, जोकि घाटी में नियंत्रण रेखा की रक्षा के लिए जिम्मेदार है.

यह भी पढ़ें-पाकिस्तान : मुंबई हमले का मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी गिरफ्तार

हेल्पलाइन से मिलेगा फायदा

एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय सेना द्वारा जनता और जवान के बीच मित्रता के बंधन को और मजबूती देने के प्रयासों के तहत प्रतिक्रिया एवं शिकायत हेल्पलाइन की स्थापना की गई है. उन्होंने बताया कि हेल्पलाइन नंबर के अलावा टेलीग्राम आवेदन के माध्यम से भी संपर्क किया जा सकता है. प्रवक्ता ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर 9484101010 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details