दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सेना ने घायल अमरनाथ यात्री को बचाया - सेना ने घायल अमरनाथ यात्री को बचाया

सेना के जवानों ने एक घायल अमरनाथ तीर्थयात्री की जान बचाई. 50 वर्षीय तीर्थयात्री महाराष्ट्र के रहने वाले हैं.

army-rescues-injured-amarnath-yatri
सेना ने घायल अमरनाथ यात्री को बचाया

By

Published : Jul 4, 2022, 10:59 PM IST

Updated : Jul 4, 2022, 11:07 PM IST

गांदरबल :पवित्र गुफा में दर्शन करने के बाद एक अमरनाथ तीर्थयात्री अपने टट्टू से गिर गया. हालांकि सेना ने घायल अमरनाथ तीर्थयात्री को बचा लिया और उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. महाराष्ट्र के अकोला के रहने वाले 50 वर्षीय सत्यनारायण तोशने अपनी बेटी और पत्नी के साथ एक टट्टू पर सवार हो दर्शन कर पवित्र गुफा से वापस आ रहे थे.

देखिए वीडियो

सेना ने कहा, बरारीमर्ग के पास, टट्टू असंतुलित हो गया और तीर्थयात्री नदी की ओर लगभग 100 फीट नीचे गिर गया. व्यक्ति को सिर में गंभीर चोट लगी और छाती में फ्रैक्चर हुआ. सेना के जवान, मोबाइल बचाव दल के साथ मौके पर पहुंचे और व्यक्ति को सेना के मेडिकल एड पोस्ट, बरारीमर्ग में पहुंचाया. उसे एमएपी पर प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया और हेलीकॉप्टर से इलाज के लिए श्रीनगर स्थानांतरित कर दिया गया है.

पढ़ें- अमरनाथ तीर्थयात्रियों के लिए चिकित्सा सलाह

Last Updated : Jul 4, 2022, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details