तेजपुर (असम) :सेना ने बाकी यात्रियों को गर्म भोजन, गर्म कपड़े और आश्रय मुहैया कराया और मौसम ठीक होने तथा सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा सड़क को साफ किए जाने के बाद उन्हें गंगटोक वापस भेज दिया.
उन्होंने बताया कि सोमगो झील, नाथूला, बाबा मंदिर, मेंमेंचो झील और कुपुप जैसे पर्यटन स्थानों से लौटते समय भारी बर्फबारी के कारण गुरुवार की दोपहर में राज्य की राजधानी से करीब 40 किलोमीटर दूर जे एन रोड एक्सिस पर 155 वाहनों में करीब 447 पर्यटक फंस गए.