नई दिल्ली : सीबीआई ने आर्मी में मल्टीटास्किंग स्टाफ (एमटीएस) की भर्ती में कथित रिश्वतखोरी के आरोप में सेना के दो हवलदारों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि सेना के साथ एक संयुक्त अभियान में सीबीआई ने मंगलवार रात उन हवलदारों को गिरफ्तार किया जिन्होंने कथित तौर पर चयनित उम्मीदवारों से यह कहकर पैसे मांगे कि उनके जस्तावेज पूरे नहीं हैं.
उन्होंने बताया कि आयुध डिपो में तैनात आरोपी एमटीएस के लिए चयनित उम्मीदवारों को फोन कर धमकी देते थे कि उनके कागजात पूरे नहीं होने पर उनकी नियुक्ति रद्द कर दी जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि इस तरह वे नियुक्ति पत्र भेजने का वादा कर उनसे पैसे वसूला करते थे.