पुणे :पिछले महीने 28 तारीख की भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के सिलसिले में एक मेजर की गिरफ्तारी के दो दिन बाद पुणे पुलिस ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली में एक अन्य सैन्यकर्मी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
पुणे के पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता ने दिल्ली के घटनाक्रम की पुष्टि की.
अधिकारियों ने बताया कि पुणे की जबरन वसूली रोधी इकाई की एक टीम प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच के तहत दिल्ली गई थी और वह वहां सैन्य खुफिया इकाई के साथ मिलकर काम कर रही है.