जम्मू :जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में बुधवार को एक बड़ा हादसा हुआ. अधिकारियों ने बताया कि राजौरी में एक बारूदी सुरंग में ब्लास्ट हुआ, जिसमें एक सैनिक घायल हो गया. घायल जवान की पहचान नायक धीरज कुमार है. ये ब्लास्ट तब हुआ, जब वह राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास गश्ती पर था. इस दौरान उसने गलती से बारूदी सुरंग पर कदम रख दिया, जिससे वह ब्लास्ट कर गया और सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया. अधिकारी ने कहा कि उसे इलाज के लिए उधमपुर के उत्तरी कमान अस्पताल में भेजा गया है.
Mine Blast In Rajouri: जम्मू कश्मीर के राजौरी में बड़ा हादसा, बारूदी सुरंग फटने से सैनिक घायल - बारूदी सुरंग फटा
जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में बारूदी सुरंग फटने से एक सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया है.
Published : Sep 27, 2023, 7:11 PM IST
|Updated : Sep 27, 2023, 7:23 PM IST
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में इस तरह की कई वारदातें हो चुकी हैं. जम्मू-कश्मीर की नियंत्रण रेखा पर गश्त के दौरान ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. आईईडी, बारूदी सुरंग विस्फोटों में सेना के पोर्टरों सहित सेना के जवान भी मारे जाते हैं, जबकि कई जवान गंभीर रूप से घायल होते हैं. दूसरी ओर, नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम के बाद सीमा पार से गोलीबारी बंद होने के कारण सीमा के दोनों ओर हताहतों की संख्या में कमी आई है, लेकिन बारूदी सुरंग विस्फोट की घटनाएं लगातार हो रही हैं, जिसके परिणामस्वरूप सीमा पार मानव जीवन की हानि हो रही है.
पढ़ें :जम्मू-कश्मीर: पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास बारूदी सुरंग में विस्फोट, जवान घायल