दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर में हिमस्खलन में मारे गए बहादुर जवानों को सेना ने दी श्रद्धांजलि

जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास हिमस्खलन की घटना में जान गंवाने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दी गई (Army pays tributes to soldiers killed in avalanche). सेना की ओर से एक बयान में कहा गया कि दुख की इस घड़ी में सेना शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ी है.

Army pays tributes to soldiers
जवानों को सेना ने दी श्रद्धांजलि

By

Published : Nov 20, 2022, 5:36 PM IST

श्रीनगर : सेना ने रविवार को नायक गायकवाड़ मनोज लक्ष्मण राव, लांस नायक मुकेश कुमार और गनर सौविक हाजरा को श्रद्धांजलि दी, जो शुक्रवार को कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास हिमस्खलन में मारे गए थे (Army pays tributes to soldiers killed in avalanche). सेना ने कहा, बीबी कैंट में एक सम्मान समारोह में चिनार कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एडीएस औजला और सभी रैंकों ने गर्वित राष्ट्र की ओर से बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.

जवानों को सेना ने दी श्रद्धांजलि

नायक गायकवाड़ मनोज लक्ष्मण राव और लांस नायक मुकेश कुमार हिमस्खलन की चपेट में आ गए थे, जबकि गनर सौविक हाजरा को उसी गश्त के दौरान हाइपोथर्मिया हो गया था. सेना ने कहा, तीनों बहादुर जवानों को हवाई मार्ग से 168 एमएच, कुपवाड़ा ले जाया गया. उन्होंने सैन्य अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

नायक गायकवाड़ मनोज लक्ष्मण राव 41 साल के थे और 2002 में सेना में शामिल हुए थे. लांस नायक मुकेश कुमार 22 वर्ष के थे और 2018 में सेना में शामिल हुए थे. वहीं गनर सौविक हाजरा 22 वर्ष के थे और 2019 में सेना में शामिल हुए थे.

सेना ने कहा, नायक गायकवाड़ मनोज लक्ष्मण राव, लांस नायक मुकेश कुमार और गनर सौविक हाजरा के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक स्थान ले जाया जाएगा, जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. दुख की इस घड़ी में सेना शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ी है और उनकी गरिमा और भलाई के लिए प्रतिबद्ध है. नायक गायकवाड़ मनोज लक्ष्मण राव महाराष्ट्र, जबकि लांस नायक मुकेश कुमार राजस्थान के रहने वाले थे.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में साथी को इलाज के लिए ले जाते समय सेना के दो जवानों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details