दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सेना ने एलओसी के पास पाकिस्तानी ड्रोन पर गोलियां चलायी - नियंत्रण रेखा

सुरक्षाबलों ने नियंत्रण रेखा के पास भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन पर गोलीबारी की है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

पाकिस्तानी ड्रोन पर गोलियां चलायी
पाकिस्तानी ड्रोन पर गोलियां चलायी

By

Published : Jul 15, 2021, 8:08 PM IST

श्रीनगर : सेना ने यहां नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी क्वाडकॉप्टर (Pakistani quadcopter) (ड्रोन) पर गोलीबारी की. आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि सेना के चौकस जवानों ने बुधवार रात करीब नौ बजे पल्लनवाका सेक्टर में इसे देखा. सूत्रों ने कहा कि जब सैनिकों ने क्वाडकॉप्टर को नीचे गिराने के लिए गोलियां चलाईं तो वह पाकिस्तान की ओर लौट गया.

सूत्रों ने कहा कि इसे मूल रूप से क्षेत्र की टोह लेने के लिए भेजा गया था. उन्होंने कहा कि जम्मू वायु सेना स्टेशन ( Jammu Air Force Station) के पास टिमटिमाती सफेद रोशनी का पता चला.

हालांकि, वायुसेना ने किसी ड्रोन के दिखने की पुष्टि नहीं की है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बुधवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने जम्मू-कश्मीर के अर्निया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक उड़ने वाली वस्तु को देखा और उस पर गोलियां चला दीं.

यह भी पढ़ें- जम्मू में बीएसएफ ने सीमा के निकट उड़ती हुई वस्तु पर दागी गोलियां

दो जुलाई को पाकिस्तान की ओर से एक ड्रोन ने अर्निया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश की, लेकिन बीएसएफ के जवानों द्वारा गोली चलाए जाने के बाद वह पीछे लौट गया.

पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों ने 27 जून को तड़के जम्मू शहर में भारतीय वायुसेना स्टेशन पर ड्रोन के जरिए दो बम गिराए थे जिससे दो कर्मियों को मामूली चोटें आयी थीं.

(पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details