दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सेना भर्ती पेपर लीक मामले में एक वरिष्ठ अधिकारी गिरफ्तार - paper leak

सेना भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में एक बड़े अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है. पुणे पुलिस ने तमिलनाडु से वरिष्ठ अधिकारी को गिरफ्तार किया है.

paper leak
paper leak

By

Published : Mar 8, 2021, 5:29 PM IST

Updated : Mar 8, 2021, 9:10 PM IST

मुंबई : सेना भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में एक बड़े अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है. पुणे पुलिस ने तमिलनाडु से वरिष्ठ अधिकारी को गिरफ्तार किया है. सेना भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक करने के संबंध में गिरफ्तार सेना के 47 वर्षीय अधिकारी को सोमवार को 15 मार्च तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

पुणे पुलिस ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एस आर नवन्दर की अदालत को बताया कि तमिलनाडु से गिरफ्तार किए गए मेजर टी मुरुगन ने अन्य आरोपियों को परीक्षा के पर्चे भेजे थे.

लोक अभियोजक प्रेम कुमार अग्रवाल ने अदालत को बताया कि मुरुगन ने व्हाट्सऐप के जरिये अन्य आरोपियों को पर्चे भेजे थे और पुलिस यह जानना चाहती है कि उसे परीक्षा के पर्चे कहां से मिले.

अग्रवाल ने कहा कि आरोपी ने मोबाइल फोन की 'चैट' मिटा दी है जिसे फिर से निकालना है और वित्तीय लेनदेन तथा अन्य जानकारी के लिए जांच करना जरूरी है.

बचाव पक्ष के वकील ए. डी. लोनंदकर ने इसका विरोध करते हुए अदालत में कहा कि आरोपी का फोन पहले से ही जब्त है, इसलिए पुलिस हिरासत की जरूरत नहीं है.

पढ़ें-राहुल ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तोड़ी चुप्पी, कांग्रेस में ही बन सकते हैं मुख्यमंत्री

न्यायाधीश नवन्दर ने मुरुगन को 15 मार्च तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया और कहा कि पर्चे लीक करने की साजिश में आरोपी की भूमिका अहम है.

पर्चा लीक होने का मामला 28 फरवरी को सामने आया था और अब तक इस संबंध में सेना के तीन अधिकारियों समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

बता दें कि इस मामले में पुलिस दो सेवारत रक्षा कर्मियों, एक रक्षा नागरिक और दो पूर्व सेना कर्मियों सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मामले में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें 10 लोगों का नाम दिया गया है.

Last Updated : Mar 8, 2021, 9:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details