मुंबई : सेना भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में एक बड़े अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है. पुणे पुलिस ने तमिलनाडु से वरिष्ठ अधिकारी को गिरफ्तार किया है. सेना भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक करने के संबंध में गिरफ्तार सेना के 47 वर्षीय अधिकारी को सोमवार को 15 मार्च तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
पुणे पुलिस ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एस आर नवन्दर की अदालत को बताया कि तमिलनाडु से गिरफ्तार किए गए मेजर टी मुरुगन ने अन्य आरोपियों को परीक्षा के पर्चे भेजे थे.
लोक अभियोजक प्रेम कुमार अग्रवाल ने अदालत को बताया कि मुरुगन ने व्हाट्सऐप के जरिये अन्य आरोपियों को पर्चे भेजे थे और पुलिस यह जानना चाहती है कि उसे परीक्षा के पर्चे कहां से मिले.
अग्रवाल ने कहा कि आरोपी ने मोबाइल फोन की 'चैट' मिटा दी है जिसे फिर से निकालना है और वित्तीय लेनदेन तथा अन्य जानकारी के लिए जांच करना जरूरी है.