देहरादूनःथाना कैंट क्षेत्र में एक सैन्य अधिकारी की नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म और बेटे के साथ कुकर्म का मामला सामने आया है. आरोप बिहार के एक युवक पर लगा है. आरोप है कि युवक ने सैन्य अधिकारी की पत्नी के साथ भी अश्लील हरकत की. अब पुलिस ने सैन्य अधिकारी की तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार मोबाइल एप के जरिए आरोपी के संपर्क में आया था.
दरअसल, देहरादून के थाना कैंट क्षेत्र निवासी एक सैन्य अधिकारी ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने बताया है कि उनकी पत्नी ने सिंगिंग स्टार मेकिंग नाम का ऐप डाउनलोड किया था. एप के माध्यम से उनकी पत्नी का संपर्क तनवीर से हो गया. एप से तनवीर सिंगिंग के टिप्स देता था. सैन्य अधिकारी प्रशिक्षण के लिए देहरादून से महाराष्ट्र चले गए. इसी बीच सैन्य अधिकारी की पत्नी ने तनवीर को सरकारी क्वार्टर में बुला लिया. घर में सैन्य अधिकारी की 15 साल की बेटी और 11 साल का बेटा भी रहता है.
ये भी पढ़ेंःपड़ोसी युवक ने नाबालिग को जबरन घर से ले जाकर किया रेप, गिरफ्तार