दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर : अपनी ही राइफल से चली गोली से जवान की मौत - accidental fire in Baramulla

बारामूला में एक जवान की मौत अपनी ही राइफल से चली गोली से हो गई (Army man killed in accidental fire in Baramulla). सेना की ओर से मामले की जांच की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

Army man
जवान की मौत

By

Published : Oct 6, 2022, 7:47 PM IST

बारामूला : उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के वाटरगाम इलाके में गुरुवार को अचानक गोली लगने से सेना का एक जवान शहीद हो गया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सेना के एक जवान सीटी. चंदर मोहन अपने कैंप वाहन में चटूसा कैंप से वाटरगाम जा रहे थे. उसी दौरान उनकी राइफल से गलती से फायर हो गया.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए. अस्पताल पहुंचने से पहले उन्होंने दम तोड़ दिया. अधिकारियों ने कहा कि उनका शव वाटरगाम कैंप में रखा गया है. इस संबंध में जांच शुरू कर दी गई है.

गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को बारामूला में एक सैनिक की गोली लगने से मौत हो गई. पुलिस सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र के आनंद भगत के पुत्र राहुल भगत के रूप में पहचाने जाने वाले सेना के एक जवान का शव खून से लथपथ पाया गया. उनके सीने में गोली लगी थी. उरी तहसील के बोनियार इलाके में एक शिविर के अंदर उन्हें मृत पाया गया था.

पढ़ें- J-K: पुलवामा में राइफल से अचानक चली गोली से युवक की मौत, पुलिसकर्मी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details