अलवर.ईटाराणा कैंट एरिया में शनिवार को कांस्टेबल के पद पर कार्यरत सेना के जवान की कार्डियक अरेस्ट के कारण मौत हो गई. परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया गया. इसके बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया. राजकीय सम्मान के साथ सैनिक के पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार होगा.
एमआईए थानाधिकारी ने बताया कि अलवर के ईटाराणा कैंट एरिया में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत गांव पाटन थाना सीकर निवासी संजय कुमार अपने घर से ड्यूटी पर अलवर आया था. ड्यूटी ज्वाइन करने के बाद अचानक संजय की तबीयत खराब हो गई और वो अचेत होकर गिर गया. साथ के अन्य सैनिकों ने संजय को तुरंत इलाज के लिए अलवर के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया. वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. डॉक्टरों ने मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट होना बताया है.