जैसलमेर. भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी जैसलमेर जिले में स्थित सेना के मिलिट्री स्टेशन में सोमवार देर रात एक जवान ने आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही सेना के अधिकारी और जवान मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस के मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
शहर कोतवाल भवानी सिंह ने बताया कि मृतक 30 साल के मोहम्मद हाकिम निवासी मेवात हरियाणा ने आत्महत्या कर ली. हाकिम जैसलमेर मिलिट्री स्टेशन में अपनी पत्नी सहित दो बच्चियों के साथ रहता था. सोमवार सुबह से ही वो घर से गायब था. काफी देर बाद भी जब वह घर नहीं लौटा तो पत्नी ने उसकी तलाश की. इसके बाद अधिकारियों को जानकारी दी. सेना के जवानों को तलाशी के दौरान सोमवार देर रात करीब 11 बजे उसका शव आर्मी एरिया के ही सुनसान इलाके से मिला.
पढ़ें. Jawan Commits Suicide: पीटीएस के प्रशिक्षु जवान ने बैरक में की खुदकुशी
आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं : बताया जा रहा है कि जवान बीते कुछ दिनों से किसी बात को लेकर काफी परेशान था. पुलिस ने शव को जिला मुख्यालय स्थित जवाहर हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी है. परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम किया जाएगा. पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है.
झालावाड़ में पीटीएस के प्रशिक्षु जवान ने की खुदकुशी:झालरापाटन स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में 14 मार्च को एक प्रशिक्षु जवान ने बैरक में आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर पीटीएस के कर्मचारी और जवान उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां उपचार के दौरान जवान रवि खटीक की मौत हो गई. ट्रेनिंग स्कूल के अन्य जवानों के अनुसार बीते कुछ दिनों से रवि किसी कारण परेशान था.