बीकानेर.जिले में आयुध डिपो में तैनात एक सेना के जवान ने सोमवार को आत्महत्या कर ली. साथी जवानों को जानकारी होने पर तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जवान ने खुदकुशी क्यों की इस बारे में अभी कुछ स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. जवान के परिजनों को इस बारे में सूचना दे दी गई है.
घटना के कारणों को लेकर साथी जवान भी कुछ बता नहीं पा रहे हैं. जवान के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. घटना की जानकारी मिलने के बाद बीछवाल थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और बाद में पीबीएम अस्पताल पहुंचकर भी छानबीन की.
पढ़ें.जैसलमेर मिलिट्री स्टेशन में एक आर्मी जवान ने की आत्महत्या
जानकारी के अनुसार सुसाइड करने वाले जवान का नाम लक्ष्मण सिंह बताया जा रहा है और वह उत्तराखंड का रहने वाला है. फिलहाल मृत जवान का शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. मृत जवान के परिजनों को भी घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है. परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा. फिलहाल इस पूरे मामले में अभी तक अधिकारिक रूप से कोई बात स्पष्ट नहीं हो पाई है.
बीछवाल आयुध डिपो में डीएससी जवान के सुसाइड मामले में बीछवाल थानाधिकारी महेन्द्र दत्त शर्मा ने बताया कि जवान के सुसाइड के कारणों को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. अभी पारिवारिक या और कोई तनाव की बात भी कहना जल्दबाजी होगी. जवान अभी डेढ़-दो महीने पहले ही छुट्टी से लौटा है. परिजनों के आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.