गुवाहाटी (असम): मणिपुर में एक दिन पहले अगवा किए गए जवान का शव बरामद हुआ है (Army Jawan Killed in Manipur). इंफाल पूर्वी जिले के खुनिंगथेक गांव में रविवार को भारतीय सेना के सिपाही सर्टो थांगथांग कोम का शव मिला है. वह कांगपोकपी जिले के लीमाखोंग में तैनात सेना की रक्षा सुरक्षा कोर (डीएससी) प्लाटून के सदस्य थे.
आधिकारिक सूत्रों ने पुष्टि की कि सिपाही सर्टो थांगथांग कोम इंफाल पश्चिम के तरुंग के रहने वाले थे और घटना के समय छुट्टी पर घर आए थे. शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे अज्ञात सशस्त्र हमलावरों के एक समूह ने उनके आवास से उनका अपहरण कर लिया था.
बताया जाता है कि इस खौफनाक घटना का एकमात्र गवाह सिपाही सर्टो थांगथांग कोम का 10 वर्षीय बेटा है. प्रशासन के सूत्रों के अनुसार, उसने बताया था कि कैसे तीन हथियारबंद लोग जबरन उनके घर में घुस आए. हमलावरों में से एक ने धमकी भरे ढंग से सिपाही के सिर पर पिस्तौल तान दी, फिर उसे जबरदस्ती एक सफेद वाहन में ले गए.