नई दिल्ली: भारतीय सेना स्पेशल फोर्स के खास ऑपरेशन्स को अंजाम देने के लिए 750 ड्रोन की खरीद करेगी. भारतीय सेना के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. सेना ने कहा कि भारत सरकार ने आपातकालीन खरीद के लिए सेना को कुछ अधिकार दिये हैं. जिसका इस्तेमाल करते हुए 750 ड्रोन की खरीद के लिए एक निविदा जारी की है. अपनी आवश्यकताओं के बारे में बताते हुए, भारतीय सेना ने कहा कि पैराशूट (विशेष बल) बटालियनों को दुश्मन की सीमा में जाकर विशेष मिशन को अंजाम देना अनिवार्य है. जिसके लिए स्पेशल फोर्स को अत्याधुनिक उपकरणों से लैस किया जाना चाहिए.
पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को दिया गया ठंडा नाश्ता : बीसीसीआई सूत्र
उन्होंने कहा कि उत्तरी सीमाओं के साथ मौजूदा अस्थिर स्थिति परिचालन उपकरणों की त्वरित खरीद की जरूरत को और बढ़ा देती है. आरपीएवी एक शक्तिशाली स्थितिजन्य जागरूकता उपकरण है जो लक्षित क्षेत्र को स्कैन करने की क्षमता के साथ-साथ दिन और रात निगरानी प्रदान करता है. सेना चाहती है कि ये आरपीएवी विशेष मिशनों को अंजाम देने के लिए लक्ष्य की संसाधित 3डी स्कैन की गई छवि प्रदान करें.