जम्मू : जम्मू कश्मीर केकिश्तवाड़ जिले के वनीय क्षेत्र में गुरुवार को सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है. ये हादसा तब हुआ, जब पायलट हेलीकॉप्टर को तकनीकी खामी की वजह से मजबूरन लैंड कराने की कोशिश कर रहे थे. इस हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार एक तकनीशियन- क्राफ्टमैन पाब्बल्ला अनिल की गंभीर रूप से घायल होने के कारण मौत हो गई, जबकि दो पायलटों को चोटें आईं हैं. सेना के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि यह दुर्घटना मगवाह इलाके के पहाड़ी क्षेत्र में हुई.
सेना ने बयान जारी कर बताया कि लगभग 11.15 बजे एक ऑपरेशनल मिशन पर आर्मी एविएशन एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर ने जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ क्षेत्र में मगवाह नदी के तट पर एहतियाती लैंडिंग करने की कोशिशि की. इनपुट्स के मुताबिक, पायलटों ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) को तकनीकी खराबी की सूचना दी थी और एहतियाती लैंडिंग के लिए आगे बढ़े. उबड़-खाबड़ जमीन और लैंडिंग क्षेत्र की तैयारी न होने के कारण, हेलीकॉप्टर ने स्पष्ट रूप से एक मुश्किल भरी लैंडिंग की, जिससे दुर्घटना का शिकार हो गया. तत्काल बचाव अभियान शुरू किया गया और सेना की बचाव टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं. विमान में दो पायलट और एक टेक्नीशियन सवार थे. तीनों घायल कर्मियों को कमांड अस्पताल, उधमपुर ले जाया गया है. कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं.
पीटीआई के मुताबिक, उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने तकनीशिय पाब्बल्ला अनिल को श्रद्धांजलि अर्पित की. सेना की उत्तरी कमान ने ट्वीट करके बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी अभियानगत उड़ान के दौरान अपना कर्तव्य निभाते हुए पाब्बल्ला अनिल द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. रक्षा सूत्रों ने बताया कि दोनों पायलट की हालत 'स्थिर' है.