दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान : सूरतगढ़ में सेना की जिप्सी पलटी, 3 जवान जिंदा जले, 5 गंभीर - जवानों से भरी जिप्सी अनियंत्रित होकर पलट गई

राजस्थान के सूरतगढ़ में सेना के जवानों से भरी जिप्सी अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसके बाद जिप्सी में आग लगने से तीन जवान जिंदा जल गए. वहीं, पांच अन्य जवान घायल हो गए. घायल जवानों की हालत गंभीर बनी हुई है.

सेना की जिप्सी पलटी
सेना की जिप्सी पलटी

By

Published : Mar 25, 2021, 10:08 AM IST

Updated : Mar 25, 2021, 11:28 AM IST

श्रीगंगानगर (राजस्थान) :भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे श्रीगंगानगर जिले में बुधवार रात का बड़ा हादसा हो गया. सूरतगढ़ में इंदिरा गांधी नहर की 330 आर डी के पास सेना की जिप्सी अनियंत्रित होकर पलट गई, इस बीच देखते ही देखते जिप्सी ने आग पकड़ ली. इस हादसे में जिप्सी सवार तीन जवानों की आग में झुलसने से मौत हो गई. वहीं, पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए. घटना देर रात करीब एक बजे की बताई जा रही हैं.

हादसे का शिकार हुए सेना के ये जवान बठिंडा की 47-AD यूनिट के बताए जा रहे हैं, जो कि युद्धाभ्यास के लिए सूरतगढ़ आए हुए थे. बताया जा रहा है घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया था, लेकिन तब तक तीन जवान जिंदा जल चुके थे.

सेना की जिप्सी अनियंत्रित होकर पलटी

पढ़ें-MP: दमोह बस स्टैंड में आग का तांडव, 7 बसें हुई स्वाहा

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची राजियासर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे में बुरी तरह झुलसे पांचों लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए सूरतगढ़ के ही मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया. वहीं, हादसे में मृत जवानों के पार्थिव शवों को सूरतगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

Last Updated : Mar 25, 2021, 11:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details