कोडरमा:देश की बात जब-जब होगी उसकी हिफाजत के लिए कोई न कोई फौजी खड़ा रहता है, फिर वह बाहरी शत्रुओं से रक्षा का मामला हो, या देश की भीतरी दुश्वारियों से. प्रदूषित होते वातावरण पर जब लोगों ने आंखें बंद की तो फिर एक फौजी निकल पड़ा है लोगों को जगाने. सेना में जेई की नौकरी छोड़कर यूपी के बुलंदशहर से चंकी राही पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने साइकिल से निकल पड़े हैं. वे चार हजार किमी की साइकिल यात्रा कर सोमवार को कोडरमा पहुंचे और लोगों से पेड़ पौधे लगाने और सिंगल यूज प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करने की अपील की. अभी उनको 14000 किमी की और यात्रा करनी है.
ये भी पढ़ें-लोहरदगा आएंगे महेंद्र सिंह धोनी! क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए राज्यसभा सांसद ने किया आमंत्रित
बुलंदशहर के रहने वाले सेना के पूर्व जेई चंकी राही ने कोडरमा में बताया कि वे चार धाम यात्रा और 12 ज्योर्तिलिंग के रूट पर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने निकले हैं. वे ईश्वर के दर्शन भी करेंगे और लोगों को अपना पर्यावरण बचाने के लिए प्रेरित भी करेंगे. चंकी राही ने बताया कि वे यहां से देवघर बाबा धाम जाएंगे. उनका कहना है कि लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना उनका मकसद बन गया है. इसीलिए साइकिल से चार धाम यात्रा (Char Dham yatra by bicycle) और 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने निकले हैं. इस दौरान पर्यावरण की चिंता से लोगों को रूबरू करा रहे हैं.