लखनऊ : पहली बार सेना दिवस परेड लखनऊ में 15 जनवरी को आयोजित हो रही है. इससे पहले लखनऊ में मध्य कमान की तरफ से उसकी तैयारी के रूप में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इन्हीं में से एक है नो योर आर्मी फेस्टिवल. पांच से सात जनवरी तक भारतीय सेना के उपकरणों और हथियारों की प्रदर्शनी लखनऊ कैंट स्थित सूर्या खेल परिसर में आयोजित होने वाले नो योर आर्मी फेस्टिवल में लगाई जाएगी.
सभी के लिए खुले रहेगी तीन दिवसीय प्रदर्शनी : मध्य कमान के जन संपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि लखनऊ छावनी में सूर्या खेल परिसर में यह तीन दिवसीय प्रदर्शनी सभी के लिए खुली रहेगी. इस दौरान हेरिटेज से लेकर अत्याधुनिक तकनीक तक के हथियारों और उपकरणों की एक प्रभावशाली शृंखला को देख सकेंगे. प्रदर्शनी के अन्य आकर्षणों में भारतीय सेना की मार्शल आर्ट टीमों की तरफ से मनमोहक प्रदर्शन, रॉक क्लाइंबिंग और रैपलिंग प्रदर्शन, आर्मी डॉग शो, हॉट एयर बैलूनिंग और मिलिट्री पाइप बैंड की मनमोहक धुनें शामिल होंगी. यह महोत्सव युवाओं के लिए प्रेरणा हासिल करने और सशस्त्र बलों के बारे में उनकी समझ को बढ़ाने का एक अनूठा अवसर मिलेगा. इस दौरान जोनल भर्ती मुख्यालय, भारतीय सेना में विभिन्न अवसरों के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए एक हेल्प डेस्क भी स्थापित करेगा. इन आयोजनों के अलावा आठ राज्यों तक फैले सूर्या कमान की परिक्षेत्रों में भी कई अन्य गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं. जिनमें वृक्षारोपण अभियान, रक्तदान शिविर और युवा आउटरीच कार्यक्रम भी शामिल हैं.