दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Army Day 2022: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी व अन्य नेताओं ने सेना दिवस की दी बधाई - राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सेना दिवस की बधाई

Army Day 2022: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व अन्य नेताओं ने सेना दिवस की बधाई दी है.

Army Day 2022
74वें सेना दिवस पर सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर.चौधरी और नौसेना प्रमुख एडमिरल आर.हरि कुमार ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि दी

By

Published : Jan 15, 2022, 7:08 AM IST

Updated : Jan 15, 2022, 10:26 AM IST

नई दिल्ली :74वें सेना दिवस के अवसर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सेना के जवानों और पूर्व सैनिकों को बधाई दी. राष्ट्रपति ने इस अवसर पर शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने में भारतीय सेना की अहम भूमिका रही है और देश उनकी सेवा के लिए उनका आभारी है. कोविंद ने सेना दिवस पर मौजूदा और सेवानिवृत्त सैन्य कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जवानों ने देश की सीमाओं की रक्षा करने और शांति बनाए रखने के दौरान पेशेवर रवैये, कुर्बानी और बहादुरी का परिचय दिया.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

उन्होंने ट्वीट किया, ‘मौजूदा और सेवानिवृत्त सैन्य कर्मियों को सेना दिवस की शुभकामनाएं. राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने में भारतीय सेना की अहम भूमिका रही है. हमारे जवानों ने सीमाओं की रक्षा करने और शांति बरकरार रखने के दौरान पेशेवर रवैये, बलिदान और बहादुरी का परिचय दिया. आपकी सेवा के लिए देश आपका आभारी है. जय हिंद.’

फील्ड मार्शल के एम करियप्पा के भारतीय सेना के पहले भारतीय कमांडर इन चीफ के रूप में कार्यभार संभालने की याद में हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है. करियप्पा ने 1949 में भारतीय सेना के अंतिम शीर्ष ब्रितानी कमांडर से यह पदभार ग्रहण किया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘सेना दिवस’ के मौके पर भारतीय सेना की सराहना करते हुए कहा कि उसे उसकी बहादुरी एवं पेशेवर रवैये के लिए जाना जाता है और राष्ट्रीय सुरक्षा में उसके अतुलनीय योगदान को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘भारतीय सेना के जवान दुर्गम इलाकों में सेवाएं देते हैं और राष्ट्रीय आपदा समेत मानवीय संकट के दौरान नागरिकों की मदद के लिए आगे रहते हैं. विदेशों में शांति अभियानों के दौरान सेना के शानदार योगदान पर भारत को गर्व है.’

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी सेना दिवस पर सेना को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'सेना दिवस के विशेष अवसर पर सभी भारतीय सेना कर्मियों और उनके परिवारों को बधाई और शुभकामनाएं. हमारी सेना ने देश की रक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता में अडिग, एक साहसी और पेशेवर बल के रूप में खुद को प्रतिष्ठित किया है. देश को भारतीय सेना पर गर्व है.'

74वें सेना दिवस पर सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर.चौधरी और नौसेना प्रमुख एडमिरल आर.हरि कुमार ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि दी.

खादी से बना विशालकाय राष्ट्रीय ध्वज 'तिरंगा' सेना दिवस (Army Day 2022 ) पर शनिवार को राजस्थान के जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर प्रदर्शित किया जाएगा (national flag displayed in Jaisalmer). यह खादी से बना दुनिया का सबसे बड़ा राष्ट्रीय ध्वज (World's largest national flag) है.

सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित लोंगेवाला में यह विशालकाय तिरंगा प्रदर्शित किया जाएगा. लोंगेवाला सीमा चौकी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में एक ऐतिहासिक जंग की गवाह रही है.

ये भी पढ़ें- भारतीय रेलवे में गार्ड का पदनाम बदला, अब कहलाएंगे 'ट्रेन मैनेजर', जानिए नई पोस्ट

इस बयान के मुताबिक, खादी से बना दुनिया का सबसे बड़ा राष्ट्रीय ध्वज सेना दिवस के अवसर पर जैसलमेर में स्थित सीमा चौकी पर प्रदर्शन के लिए रखा जाएगा. मंत्रालय ने कहा कि 225 फुट लंबे, 150 फुट चौड़े और करीब 1,400 किलोग्राम वजन वाले इस विशालकाय तिरंगे को प्रदर्शित करने का यह पांचवां सार्वजनिक प्रदर्शन होगा.

Last Updated : Jan 15, 2022, 10:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details