जम्मू: जम्मू-कश्मीर के बालाकोट सेक्टर में संदिग्धों की आवाजाही के बाद सेना के जवानों ने फायरिंग की. इसके बाद इलाके में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया है. बताया जाता है कि शनिवार शाम को पुंछ के बालाकोट सेक्टर में सेना के एक गश्ती दल ने सीमा के पास संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही देखी, जिसके बाद इलाके में पांच मिनट तक गोलियों की आवाज सुनाई दी.
सेना का जम्मू-कश्मीर के पुंछ के बालाकोट सेक्टर में सर्च ऑपरेशन - पुंछ
जम्मू-कश्मीर के बालाकोट सेक्टर में संदिग्धों की आवाजाही के बाद सेना के जवानों ने फायरिंग की. साथ ही सेना के द्वारा क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन
रक्षा सूत्रों ने कहा कि 19 मद्रास रेजीमेंट से जुड़े कर्मी बालाकोट सेक्टर में नियमित गश्त पर थे, तभी सीमा के पास संदिग्ध व्यक्तियों को देखा गया. सेना के जवानों ने संदिग्धों को चुनौती देने के लिए गोलियां चलाईं. साथ ही इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में कड़ी निगरानी की जा रही है ताकि सीमा पार से घुसपैठ की कोई कोशिश नहीं हो सके.
Last Updated : Jan 7, 2023, 10:50 PM IST