श्रीनगर : लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक करने के लिए सेना की 19 राष्ट्रीय राइफल ने अनंतनाग जिले के डायलगाम क्षेत्र में सड़क सुरक्षा माह पर एक पेंटिंग प्रतियोगिता और जागरूकता शिविर का आयोजन किया. इस आयोजन में कई बच्चों ने भाग लिया.
ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता के लिए अनंतनाग में पेंटिंग प्रतियोगिता - सड़क सुरक्षा माह
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरुक करने के लिए सेना की 19 राष्ट्रीय राइफल ने पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया. मेजर राहुल जिंजर ने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए हम समय समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे.
![ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता के लिए अनंतनाग में पेंटिंग प्रतियोगिता अनंतनाग में पेंटिंग प्रतियोगिता](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10619041-thumbnail-3x2-i.jpg)
अनंतनाग में पेंटिंग प्रतियोगिता
अनंतनाग में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन.
कार्यक्रम मेजर राहुल जिंजर की देखरेख में डायलम अनंतनाग में आयोजित किया गया था. कार्यक्रम का उद्देश्य ट्रैफिक कानूनों के बारे में क्षेत्र में ड्राइवरों को शिक्षित करना था.
उन्होंने कहा कि हमने सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में बच्चों को शामिल किया है. बच्चों को शामिल करने का उद्देशय उन्हें कम उम्र से ही ट्रैफिक नियमों की जानकारी देना है. मेजर राहुल जिंजर ने कहा कि लोगों को जागरूक रखने के लिए हम भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन जारी रखेंगे.