नई दिल्ली:प्रायद्वीपीय भारत में सेना (Indian Army) ने हवाई तैनाती का अभ्यास किया है. 14-15 मार्च को किए गए इस अभ्यास में सेना का विशेष बल (Indian Army Special Forces) शामिल रहा. इसमें उन्नत एरियल इंसर्शन तकनीक जिसमें एयरबोर्न और स्पेशल फोर्स के सैनिकों द्वारा कॉम्बैट फ्री फॉल और इंटीग्रेटेड बैटल ड्रिल शामिल हैं, पूरा किया गया.
यह अभ्यास यह सुनिश्चित करने के लिए था कि सेना किसी भी चुनौती या आकस्मिकता घटना से निपट सके. पिछले साल नवंबर में सेना ने अपना पहला एयरबोर्न इंसर्शन किया था. पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सीमा पर ऊंचाई वाले स्थानों पर यह अभ्यास किया गया था. यह अभ्यास बेहद खराब जलवायु परिस्थितियों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में किया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी द्वारा पेश की गई चुनौती का ठीक से सामना किया जा सके.