श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) :उत्तरी कमान के सेना कमांडर (Northern Army Commander) लेफ्टिनेंट जनरल योगेश कुमार जोशी (Lt Gen Yogesh Kumar Joshi) ने औचक दौरे में बुधवार को अनंतनाग रेलवे स्टेशन का दौरा (Surprise tour of Anantnag Railway Station) किया. जहां उन्होंने यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों से बातचीत भी की.
श्रीनगर स्थित रक्षा प्रवक्ता (Srinagar-based Defense Spokesperson) ने एक बयान में कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल जोशी ने चिनार कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे के साथ आज अनंतनाग रेलवे स्टेशन का औचक दौरा (Surprise tour of Anantnag Railway Station) किया. प्रवक्ता ने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर के नागरिकों के लिए सेना कमांडर के स्नेह और प्यार को अच्छी तरह से स्वीकार किया गया.