जम्मू: उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मंगलवार को कहा कि लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन के साथ यथास्थिति बरकरार है और विभिन्न स्तरों पर बातचीत की जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में हालात काबू में हैं और वहां आतंकवादी घटनाओं पर पूरी तरह रोक लगाने की कोशिश की जा रही है. उधमपुर स्थित उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (जीओसी) एक विशाल वेटरंस संपर्क रैली को संबोधित कर रहे थे.
इसमें यहां डिगियाना में जम्मू कश्मीर राइफल्स की एक इकाई के 800 से अधिक पूर्व सैनिक और वीर नारियां शामिल हुईं. लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने कहा कि एलएसी पर चीन के साथ यथास्थिति बरकरार है. विभिन्न स्तरों पर बातचीत की जा रही है और हमारी सभी टुकड़ियां उच्च स्तर पर तैयार हैं. लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने पिछले साल 1 फरवरी को उत्तरी कमान के सेना कमांडर और जम्मू कश्मीर राइफल्स रेजीमेंट तथा लद्दाख स्काउट्स के कर्नल का प्रभार संभाला था.
भारतीय सेना और चाइनीज पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के बीच मई 2020 से ही पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर कई क्षेत्रों में गतिरोध चल रहा है. लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम जारी रहने को लेकर भी बात की, लेकिन साथ ही कहा कि घुसपैठ की कुछ कोशिशें की गयी, जिसे भारतीय सेना ने सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया.
उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र में हालात काबू में हैं. हमारा आतंकवाद रोधी तंत्र पूरी तरह नागरिक प्रशासन के साथ काम कर रहा है और आतंकवादी घटनाओं पर पूरी तरह रोक लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं. इस रैली का उद्देश्य जम्मू के नजदीकी जिलों तथा आसपास के इलाकों में रह रहे जम्मू कश्मीर राइफल्स के पूर्व सैनिक, उनके करीबी परिजनों और वीर नारियों से संपर्क कर पेंशन से संबंधित उनकी समस्याओं और विसंगतियों को हल करना तथा उन्हें चिकित्सा मदद मुहैया कराने में सहायता करना है.