दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Army Commander Rally: लद्दाख में एलएसी पर चीन के साथ यथास्थिति बरकरार, बातचीत जारी- सैन्य कमांडर

उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने उधमपुर में एक विशाल वेटरंस संपर्क रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के साथ यथास्थिति बरकरार है. चीन के साथ विभिन्न स्तरों पर बातचीत की जा रही है.

Commander Lt Gen Upendra Dwivedi
कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी

By

Published : Mar 21, 2023, 3:21 PM IST

जम्मू: उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मंगलवार को कहा कि लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन के साथ यथास्थिति बरकरार है और विभिन्न स्तरों पर बातचीत की जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में हालात काबू में हैं और वहां आतंकवादी घटनाओं पर पूरी तरह रोक लगाने की कोशिश की जा रही है. उधमपुर स्थित उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (जीओसी) एक विशाल वेटरंस संपर्क रैली को संबोधित कर रहे थे.

इसमें यहां डिगियाना में जम्मू कश्मीर राइफल्स की एक इकाई के 800 से अधिक पूर्व सैनिक और वीर नारियां शामिल हुईं. लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने कहा कि एलएसी पर चीन के साथ यथास्थिति बरकरार है. विभिन्न स्तरों पर बातचीत की जा रही है और हमारी सभी टुकड़ियां उच्च स्तर पर तैयार हैं. लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने पिछले साल 1 फरवरी को उत्तरी कमान के सेना कमांडर और जम्मू कश्मीर राइफल्स रेजीमेंट तथा लद्दाख स्काउट्स के कर्नल का प्रभार संभाला था.

भारतीय सेना और चाइनीज पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के बीच मई 2020 से ही पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर कई क्षेत्रों में गतिरोध चल रहा है. लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम जारी रहने को लेकर भी बात की, लेकिन साथ ही कहा कि घुसपैठ की कुछ कोशिशें की गयी, जिसे भारतीय सेना ने सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया.

उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र में हालात काबू में हैं. हमारा आतंकवाद रोधी तंत्र पूरी तरह नागरिक प्रशासन के साथ काम कर रहा है और आतंकवादी घटनाओं पर पूरी तरह रोक लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं. इस रैली का उद्देश्य जम्मू के नजदीकी जिलों तथा आसपास के इलाकों में रह रहे जम्मू कश्मीर राइफल्स के पूर्व सैनिक, उनके करीबी परिजनों और वीर नारियों से संपर्क कर पेंशन से संबंधित उनकी समस्याओं और विसंगतियों को हल करना तथा उन्हें चिकित्सा मदद मुहैया कराने में सहायता करना है.

उत्तरी कमांडर ने कहा कि चूंकि इस रेजीमेंट के ज्यादातर सैनिक और पूर्व सैनिक जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश तथा पंजाब के हैं तो सेना पूर्व सैन्य कर्मियों तक पहुंचने और उनकी समस्याओं को हल करने के लिए इन इलाकों में ऐसी और रैलियां करेगी. उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास पूर्व सैनिकों और वीर नारियों से उनके घर में मुलाकात करने का है. हमने कुपवाड़ा, श्रीनगर, पालमपुर, लेह, अखनूर, राजौरी और देहरादून में पूर्व सैन्य कर्मियों और वीर नारियों से मुलाकात की तथा हम भविष्य में अनंतनाग, अमृतसर, जतोग और दार्जीलिंग में रैलियां करेंगे.

जम्मू कश्मीर राइफल्स की बहादुरी के बारे में लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने कहा कि इस रेजीमेंट की स्थापना 1820 में जम्मू में की गयी और इसने जनरल जोरावर सिंह की अगुवाई में तिब्बत, गिलगित, यासीन, दरेल, हुंजा-नगर, चिलास और चित्राल जैसे क्षेत्रों पर कब्जा करके अपनी बहादुरी और बलिदान की शानदार मिसाल कायम की.

पढ़ें:रक्षा बलों में 9477 महिला कर्मी, सरकार ने लोकसभा में दी जानकारी

अग्निवीर योजना का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि नयी नीति के तहत पहले एक लिखित परीक्षा होगी और लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को ही शारीरिक तथा मेडिकल जांच के लिए बुलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सेना अपने पूर्व सैनिकों को करियर के विकल्प उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details