जम्मू :जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के शिवगढ़ धार इलाके में मंगलवार को सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें पायलट और को-पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए थे. अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों पायलटों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ.
भारतीय सेना की उत्तरी कमान ने एक बयान में कहा कि उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी और सभी रैंक जाबांज मेजर रोहित कुमार और मेजर अनुज राजपूत को सलाम करते हैं, जिन्होंने बुधवार को पटनीटॉप में ड्यूटी के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया. हम उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.
डीआईजी (उधमपुर रियासी रेंज) सुलेमान चौधरी ने कहा कि हेलीकॉप्टर क्रैश की सूचना मिलने पर फौरन पुलिस टीम को शिवगढ़ धार भेजा गया. उन्होंने बताया कि घने कोहरे के चलते हम स्पष्ट तौर पर यह नहीं बता सकते कि यह क्रैश लैंडिंग हैं या फिर हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है.
इससे पहले, अधिकारियों ने बताया कि उधमपुर जिले के शिवगढ़ धार इलाके में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दो पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों पायलटों को अस्पताल ले जाया गया और उनमें से एक की हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है. उन्होंने कहा कि दुर्घटना के समय इलाके में धुंध थी.