दिल्ली

delhi

सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, CDS बिपिन रावत समेत 13 की मौत

By

Published : Dec 8, 2021, 1:23 PM IST

Updated : Dec 9, 2021, 5:15 PM IST

तमिलनाडु कुन्नूर में वेलिंगटन आर्मी सेंटर में प्रशिक्षण के दौरान एक हेलीकॉप्टर होटल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस हादसे में CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोग की मौत हो गई. वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. भारतीय वायु सेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है. वायुसेना प्रमुख वीआर चौधरी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचेंगे. वहीं पीएम मोदी ने भी घटना की जानकारी ली है. जानिए पूरा अपडेट....

crashहेलीकॉप्टर
crashहेलीकॉप्टर

चेन्नई :तमिलनाडु के कुन्नूर में वेलिंगटन आर्मी सेंटर में प्रशिक्षण के दौरान एक हेलीकॉप्टर होटल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया (Army Helicopter Crash). इस हादसे में CDS बिपिन रावत (Chief of Defence Staff Bipin Rawat) और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हो गई. वहीं भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है.

सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

डीएनए टेस्टिंग से शवों की पहचान की पुष्टि होगी. CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत ने विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के साथ उड़ान भरी थी. विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान 109 हेलीकॉप्टर यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर थे.

दुर्घटनाग्रस्त हुए सैन्य हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे. सूत्रों के अनुसार, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन सुलूर एयरबेस पहुंच रहे हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीडीएस रावत के दिल्ली स्थित घर पर पहुंच गए हैं.

रिपोर्टर ईटीवी भारत

तमिलनाडु के वन मंत्री के रामचंद्रन भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा, मैं सीएम के निर्देश पर यहां (हेलिकॉप्टर क्रैश साइट) पहुंचा हूं. बचाव अभियान जारी है.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा, यह सुनकर दुख हुआ कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत को ले जा रहा भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मैं घटना के बारे में और जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहा हूं. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

कांग्रेस नेता सैयद नासिर हुसैन ने क्या कहा, देखें वीडियो-

कांग्रेस नेता सैयद नासिर हुसैन(वीडियो)

कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश
भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी (court of enquiry) का आदेश दिया है. दुर्घटनास्थल से बरामद शवों को तमिलनाडु के वेलिंगटन के सैन्य अस्पताल ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि इस हादसे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के संसद में बयान दे सकते हैं.

भारतीय वायु सेना के बयान के अनुसार एक IAF Mi-17V5 हेलीकॉप्टर, जिसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत सवार थे, तमिलनाडु के कुन्नूर के पास आज दुर्घटनाग्रस्त हुआ. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं.

भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के एक पूर्व विंग कमांडर ने बताया कि समाचार चैनलों के दृश्यों के आधार पर, हेलीकॉप्टर किसी हादसे की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हुआ होगा और उसमें विस्फोट हो गया होगा. तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव डॉ जे राधाकृष्णन के अनुसार घायलों के इलाज के लिए एक विशेष चिकित्सा दल कुन्नूर भेजा गया है. सूत्रों ने कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री घायलों से अस्पताल में मिल सकते हैं.

हेलीकॉप्टर में कौन-कौन थे
सीडीएस जनरल रावत

मधुलिका रावत (सीडीएस जनरल रावत की पत्नी)

सीडीएस के रक्षा सलाहकार ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिड्डर

सीडीएस के सैन्य सलाहकार एवं स्टाफ अफसर लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह

विंग कमांडर प्रतीक सिंह चौहान

स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह

जूनियर वारंट अधिकारी राणा प्रताप दास

जूनियर अधिकारी अरक्कल प्रदीप

हवलदार सतपाल

नायक गुरसेवक सिंह

नायक जितेन्द्र कुमार

लांस नायक विवेक कुमार

लांस नायक वीर साई तेजा

जानें IAF Mi-17V5 हेलीकॉप्टर के बारे में
दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर की पहचान Mi-17V-5 मीडियम-लिफ्टर हेलीकॉप्टर (medium lifter helicopters) के रूप में हुई है. यह दुनिया के सबसे उन्नत और बहुमुखी हेलीकॉप्टरों (most advanced and versatile helicopters) में से एक है. हालांकि, Mi- series के हेलीकॉप्टरों (Mi-series of helicopters) से दुर्घटना की घटनाएं पहले भी हुई हैं, हेलीकॉप्टर का सेफ्टी रिकॉर्ड दुनिया बाकी कार्गो हेलीकॉप्टरों की तुलना में बेहतर है. Mi-17V-5 हेलीकॉप्टरों के Mi-8/17 का एक सैन्य परिवहन (military transport ) है, जो विश्व स्तर पर अपनी विश्वसनीयता के लिए जाना जाता है.

हेलीकाप्टरों का निर्माण रूसी हेलीकाप्टरों की सहायक कंपनी कजान हेलीकॉप्टर (Kazan Helicopters) द्वारा किया जाता है. हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल सेना और हथियारों के परिवहन, अग्नि सहायता, कॉन्वे एस्कॉर्ट, गश्त और सर्च और रेस्कयू (search-and-rescue) अभियान में किया जाता है.

Last Updated : Dec 9, 2021, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details