दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु : दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर का मलबा सूलूर लाया गया - crashed helicopter

पुलिस ने सोमवार को बताया कि सारा मलबा यहां सुलूर एयरबेस ले आया गया है. उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर के इंजन और अन्य बड़े हिस्से को लॉरी से सुलूर लाया गया.

crashed helicopter
crashed helicopter

By

Published : Dec 27, 2021, 6:40 PM IST

कोयम्बटूर : तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में कुन्नूर के पास नांजापचत्रम में इस महीने की शुरुआत में दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर का सारा मलबा घटना स्थल से एकत्र कर लिया गया है. इस दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत सहित 14 लोगों की मृत्यु हो गई थी.

पुलिस ने सोमवार को बताया कि सारा मलबा यहां सुलूर एयरबेस ले आया गया है. उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर के इंजन और अन्य बड़े हिस्से को लॉरी से सुलूर लाया गया. स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली क्योंकि पूरा क्षेत्र अब उनके लिए खुल गया है, जो पिछले 18 दिनों से रक्षा बलों के पूर्ण नियंत्रण में था.

पढ़ेंःनहीं रहे सीडीएस जनरल बिपिन रावत

सरकार द्वारा नियुक्त एक समिति आठ दिसंबर की इस दुर्घटना की जांच कर रही है. समिति की अध्यक्षता एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह कर रहे हैं.

पढ़ेंःसेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, CDS बिपिन रावत समेत 13 की मौत

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details