श्रीनगर:उत्तरी कश्मीर के गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास दूर-दराज के एक इलाके में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बीमार कर्मी को लेने जा रहा सेना का एक हेलीकॉप्टर 'चीता' दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें सह-पायलट की मौत हो गई और पायलट घायल हो गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पायलट को एक चिकित्सा केंद्र ले जाया गया है.
एक अधिकारी ने बताया कि हेलीकॉप्टर उतरने ही वाला था, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से उसने नियंत्रण खो दिया. दुर्घटना उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा जिले में गुरेज सेक्टर में गुजरां नाले के पास हुई. अधिकारियों ने बताया कि बचाव दल को रवाना किया गया है और हवाई टोही दल जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहा है.