जम्मू : सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने शनिवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिलों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से लगे अग्रिम इलाकों का दौरा किया और अभियान की तैयारियों की समीक्षा की. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी है.
अधिकारी ने बताया कि थल सेनाध्यक्ष (सीओएएस) शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे और उन्हें मौजूदा सुरक्षा स्थिति से अवगत कराया गया. अतिरिक्त निदेशालय भारतीय सेना के जन सूचना जनरल (ADGPI) ने ट्वीट किया, 'जनरल मनोज पांडे ने पुंछ और राजौरी सेक्टरों के अग्रिम क्षेत्रों का दौरा किया और नियंत्रण रेखा के साथ परिचालन तैयारियों की समीक्षा की. थल सेनाध्यक्ष ने सभी रैंकों के साथ बातचीत की और उन्हें उसी उत्साह के साथ काम करते रहने के लिए प्रेरित किया.'