नई दिल्ली : सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारत की सुरक्षा तैयारियों की व्यापक समीक्षा की है. तीस अप्रैल को भारतीय सेना प्रमुख का पदभार संभालने के बाद जनरल पांडे का सेक्टर का यह पहला दौरा है. मई 2020 में पूर्वी लद्दाख सीमा पर हुई हिंसक झड़प के बाद से भारतीय सेना पूरी एलएसी पर कड़ी निगरानी रखे हुए है.
सेना प्रमुख ने हिमाचल और उत्तराखंड में एलएसी पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की - सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे
सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारत की सुरक्षा तैयारियों की व्यापक समीक्षा की है.
सेना प्रमुख
सेना ने कहा कि जनरल पांडे ने 'रक्षात्मक तैनाती में तेजी से सुधार और सेना की युद्ध तैयारियों' पर अपनी संतुष्टि व्यक्त की. सेना ने शुक्रवार को कहा, 'सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे फिलहाल हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में एलएसी पर अग्रिम क्षेत्र की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं.' अग्रिम चौकियों की यात्रा के दौरान स्थानीय कमांडरों ने जनरल पांडे को सीमा पर मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी दी.
(पीटीआई-भाषा)