दिल्ली

delhi

कश्मीर के दौरे पर सेना प्रमुख, एलओसी पर सुरक्षा स्थिति का लिया जायजा

By

Published : Jun 2, 2021, 9:33 PM IST

सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे कश्मीर के दौरे पर हैं. बुधवार को उन्होंने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सेना की परिचालन तैयारियों की समीक्षा की.

सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे
सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे

श्रीनगर/ नई दिल्ली :सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे (General MM Naravane) जम्मू-कश्मीर के वर्तमान सुरक्षा हालात का जायजा लेने दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को कश्मीर पहुंचे. भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम जारी रहने के 100 दिन पूरे होने पर सेना अध्यक्ष का दौरा हो रहा है.

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर पहुंचने के बाद जनरल नरवणे ने सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी और चिनार कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे के साथ आंतरिक इलाकों की इकाइयों का दौरा किया, जहां पर स्थानीय कमांडरों ने सुरक्षा की वर्तमान स्थिति के बारे में सेना प्रमुख को अवगत कराया.

सैन्य अधिकारियों से बात करते सेना प्रमुख

अधिकारी ने बताया कि जनरल नरवणे को युवाओं को कट्टरपंथी गतिविधियों और आतंकवादी रैंकों पर भर्ती करने में शामिल लोगों की पहचान करने और उन्हें नाकाम करने को लेकर किए जा रहे उपायों के बारे में भी जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि स्थानीय आतंकवादियों के आत्मसमर्पण और युवाओं को आतंकी गतिविधियों में शामिल होने से रोकने के प्रयासों पर भी चर्चा की गई.

सैनिकों से बातचीत के दौरान सेना प्रमुख ने जवानों और कमांडरों को कोविड-19 और पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद की दोहरी चुनौतियों से लगातार लड़ने के लिए उनकी सराहना भी की.

राजभवन में उपराज्यपाल से मिले सेना प्रमुख
इस बीच, जनरल नरवणे ने बुधवार शाम को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से राजभवन में मुलाकात की और वर्तमान चुनौतियों के साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में लंबे समय के लिए शांति बरकरार रखने को लेकर चर्चा की.

यह भी पढ़ें- महबूबा मुफ्ती का आरोप, लोगों से मिलने नहीं देती सरकार

बता दें कि इससे पहले जनरल नरवने गत 20 मई को दो दिवसीय दौरे पर नगालैंड के दीमापुर गए थे, जहां उन्होंने अरुणाचल प्रदेश की उत्तरी सीमाओं पर परिचालन तैयारियों और पूर्वोत्तर क्षेत्र के भीतरी इलाकों में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details