कोलंबो : सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने श्रीलंकाई सेना की क्षमता बढ़ाने के लिए भारत द्वारा उपहार में प्रदान किये गये दो सिमुलेटरों का उद्घाटन किया. श्रीलंका के सेना प्रमुख जनरल शेवेंद्र सिल्वा के निमंत्रण पर चार दिन की यात्रा पर मंगलवार को यहां पहुंचे जनरल नरवणे ने गजाबा रेजीमेंटल केंद्र में गजाबा दिवस समारोह में भी भाग लिया.
भारत ने श्रीलंका को उपहार में दिए सिमुलेटर गुरुवार को श्रीलंका में भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट किया, 'एक मित्र से मिले उपहार. जनरल एमएम नरवणे ने श्रीलंकाई सेना की क्षमता बढ़ाने के लिए भारत द्वारा उपहार में दी गयी दो सिमुलेटर सुविधाओं का उद्घाटन किया.'
भारत ने श्रीलंका को उपहार में दिए सिमुलेटर उच्चायोग की ओर से एक बयान में कहा गया, 'जनरल सिल्वा शेवेंद्र ने सिमुलेटरों के लिए भारतीय सेना प्रमुख और भारतीय सेना का आभार जताया.'
सैन्य अधिकारियों के साथ सेना प्रमुख जनरल नरवणे भारतीय सेना ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि जनरल नरवणे ने आर्मी सर्विस कोर स्कूल का दौरा किया और श्रीलंकाई सेना को यूनिवर्सल ड्राइविंग सिमुलेटर तथा इन्फेंट्री ट्रेनिंग वैपन सिमुलेटर प्रदान किये ताकि दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग और मजबूत हो.
सैन्य अधिकारियों के साथ सेना प्रमुख जनरल नरवणे (पीटीआई-भाषा)