दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सेना प्रमुख जनरल नरवणे पांच दिवसीय यात्रा पर इजराइल रवाना - विदेश मंत्री एस जयशंकर

आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे(Army Chief Gen MM Naravane) इजराइल के साथ भारत के रक्षा और सुरक्षा सहयोग को और मजबूत करने के लिए पांच दिवसीय यात्रा पर इजराइल के लिए रवाना हुए.

सेना प्रमुख जनरल नरवणे पांच दिवसीय यात्रा पर इजराइल रवाना
सेना प्रमुख जनरल नरवणे पांच दिवसीय यात्रा पर इजराइल रवाना

By

Published : Nov 14, 2021, 1:33 PM IST

नई दिल्ली: सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे इजराइल के साथ भारत के रक्षा और सुरक्षा सहयोग को और मजबूत करने के लिए रविवार को पांच दिवसीय यात्रा पर यहूदी राष्ट्र के लिए रवाना हुए.

सेना प्रमुख की यात्रा विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा सचिव अजय कुमार द्वारा रणनीतिक संबंधों को बढ़ावा देने के तरीके तलाशने के लिए इजराइल की यात्रा के हफ्तों बाद हो रही है.अगस्त में तत्कालीन वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया ने भी इजराइल की यात्रा की थी.

ये भी पढें- जयशंकर ने दुबई एक्सपो का दौरा किया, तीन देशों के समकक्षों से की मुलाकात

सेना ने एक ट्वीट कर कहा, 'सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे इजराइल की पांच दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए. इस दौरे का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रणनीतिक रक्षा सहयोग को और बढ़ावा देना है.'अधिकारियों ने कहा कि जनरल नरवणे दोनों देशों के बीच समग्र सैन्य सहयोग को बढ़ावा देने के लिए इजराइल के शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ व्यापक बातचीत करेंगे।

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details