श्रीनगर: सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकंद नरवणे (Army Chief Gen MM Naravane) जम्मू के दो दिवसीय दौरे पर हैं. आज उन्होंने पुंछ जिले में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास फॉरवर्ड एरिया में जाकर जवानों से मुलाकात की. इस दौरान अधिकारों ने उन्हें सुरक्षा की स्थिति और काउंटर टेरर ऑपरेशन्स की जानकारी दी. भारतीय सेना ने यह जानकारी दी.
भारतीय सेना (Indian Army) ने मंगलवार को ट्विटर पर कहा कि जनरल एमएम नरवणे ने व्हाइट नाइट कोर्प्स के अग्रिम क्षेत्रों का दौरा किया और नियंत्रण रेखा के साथ स्थिति का प्रत्यक्ष मूल्यांकन किया. इस बीच कमांडरों द्वारा वर्तमान स्थिति और चल रहे घुसपैठ विरोधी अभियानों के बारे में जानकारी दी गई.
पिछले कुछ दिनों से बढ़ रही आतंकी वारदातों के मद्देनजर उनका यह दो दिन का दौरा काफी अहम माना जा रहा है.
पढ़ें :जम्मू दौरे पर सेना प्रमुख, सुरक्षा स्थिति की करेंगे समीक्षा
बता दें कि पुंछ और राजौरी में सेना आतंकियों के खात्मे के लिए बड़े पैमाने पर एंटी टेरर अभियान चला रही है. जम्मू क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे के दौरान नरवणे 'व्हाइट नाइट कोर' के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (General Officer Commanding-GOC) उन्हें सुरक्षा स्थिति और अभियानगत तैयारियों के बारे में जानकारी देंगे.
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में गत रविवार को आतंकवादियों ने दो गैर-स्थानीय मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी थी और एक अन्य को घायल कर दिया था. जम्मू कश्मीर में 24 घंटे से भी कम समय में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला था. बिहार के एक रेहड़ी-पटरी वाले और उत्तर प्रदेश के एक बढ़ई की शनिवार शाम को आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.