दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे का उत्तराखंड दौरा, बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में टेका मत्था - Army Chief General Manoj Pande

रविवार को आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे ने अपने पूरे परिवार के साथ बाबा केदार और भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए. इस मौके पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने उनका स्वागत किया.

General Manoj Pande
आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे

By

Published : Jun 12, 2022, 2:58 PM IST

बदरीनाथ/केदारनाथःउत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा 2022 (Chardham Yatra 2022) इन दिनों चरम पर है. अबतक 19 लाख से ज्यादा तीर्थ यात्री चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं. रविवार को थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे (Army Chief General Manoj Pande)ने भी बाबा केदार और भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए. मनोज पांडे के साथ उनका परिवार भी मौजूद रहा. श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा उनका स्वागत किया गया.

बाबा केदार के बाद किए बदरी विशाल के दर्शन:थल सेनाध्यक्ष मनोज पांडे के साथ सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. इस मौके पर पुजारी टी गंगाधर लिंग ने आर्मी चीफ को भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया. इसके बाद सेनाध्यक्ष बदरीनाथ धाम के लिए निकल गए. इस दौरान भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी भी उनके साथ रहे. बदरीनाथ धाम में मनोज पांडे की बदरी केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने अगवानी की. मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने भगवान बदरी विशाल का प्रसाद भेंट किया.

इन दिनों सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे उत्तराखंड में हैं. शनिवार को उन्‍होंने उत्तराखंड में सेना की फॉरवर्ड पोस्ट पर तैयारियों का जायजा लिया था. सेना प्रमुख बनने के बाद जनरल मनोज पांडे ने पहली बार सेंट्रल सेक्टर में एलएसी का दौरा किया.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ में 90 प्रतिशत बेजुबानों की मौत का कारण 'कोलिक', HC ने 4 हफ्तों में मांगा जवाब

दो दिन के सेंट्रल सेक्टर के दौरे के दौरान सेना प्रमुख पांडे पूरी तरह से चीन से सटी एलएसी के उन इलाकों का दौरा कर रहे हैं. जहां अभी चीन से कम तनातनी है, लेकिन तनाव बरकरार है. इस दौरान सेना प्रमुख ने बॉर्डर एरिया में चल रहे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के काम की भी समीक्षा की. सेना के साथ साथ जनरल पांडे ने आईटीबीपी के जवानों से भी मुलाकात की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details