बदरीनाथ/केदारनाथःउत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा 2022 (Chardham Yatra 2022) इन दिनों चरम पर है. अबतक 19 लाख से ज्यादा तीर्थ यात्री चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं. रविवार को थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे (Army Chief General Manoj Pande)ने भी बाबा केदार और भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए. मनोज पांडे के साथ उनका परिवार भी मौजूद रहा. श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा उनका स्वागत किया गया.
बाबा केदार के बाद किए बदरी विशाल के दर्शन:थल सेनाध्यक्ष मनोज पांडे के साथ सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. इस मौके पर पुजारी टी गंगाधर लिंग ने आर्मी चीफ को भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया. इसके बाद सेनाध्यक्ष बदरीनाथ धाम के लिए निकल गए. इस दौरान भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी भी उनके साथ रहे. बदरीनाथ धाम में मनोज पांडे की बदरी केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने अगवानी की. मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने भगवान बदरी विशाल का प्रसाद भेंट किया.