दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सेना प्रमुख जनरल नरवणे की इटली यात्रा शुरू, जानें क्या है मकसद - सेना प्रमुख जनरल नरवणे

सेना प्रमुख जनरल नरवणे दो दिवसीय इटली दौरे पर हैं. जनरल नरवणे की यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच सामरिक तथा रक्षा सहयोग और मजबूत करना है.

जनरल नरवणे
जनरल नरवणे

By

Published : Jul 7, 2021, 9:58 PM IST

नई दिल्ली : सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे (Chief of Army Staff Gen MM Naravane ) ने द्विपक्षीय सामरिक सहयोग को बढ़ाने के उद्देश्य से इटली की दो दिवसीय यात्रा बुधवार को शुरू की.

जनरल नरवणे दो देशों की यात्रा के दूसरे चरण के तहत ब्रिटेन से इटली पहुंचे. सेना ने ट्वीट किया, 'जनरल एम एम नरवणे दो दिवसीय यात्रा पर इटली पहुंचे. इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच सामरिक तथा रक्षा सहयोग और मजबूत करना है.'

यह भी पढ़ें- ब्रिटेन व इटली की यात्रा पर रवाना हुए सेना प्रमुख नरवणे

अधिकारियों ने बताया कि सेना प्रमुख रोम में इटली की सेना के प्रमुख और रक्षा प्रमुख के साथ महत्वपूर्ण चर्चा करेंगे. उनका प्रसिद्ध कैसिनो शहर में भारतीय सेना के एक स्मारक का उद्घाटन करने का भी कार्यक्रम है. यह स्मारक उन भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाया गया है जिन्होंने द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान अपनी जान गंवा दी थी.

(पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details