नई दिल्ली/श्रीनगर : भारतीय थल सेना के अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे (Army Chief General Manoj Pande) ने नए वर्ष की शुरुआत बॉर्डर पर तैनात सैनिकों से मुलाकात के साथ की है. जनरल मनोज पांडे नववर्ष के अवसर पर जम्मू कश्मीर स्थित भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के निकट एक भारतीय पोस्ट पर पहुंचे. यहां उन्होंने सैनिकों से मुलाकात कर उन्हें नए वर्ष की शुभकामनाएं दीं.
गौरतलब है कि बॉर्डर पर इस समय काफी बर्फ गिरी है और मौसम बहुत सर्द बना हुआ है. इस विषय पर आधिकारिक जानकारी देते हुए भारतीय सेना ने बताया कि नववर्ष 2023 पर जनरल मनोज पांडे, (सीओएएस) ने कुपवाड़ा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के साथ ऊंचाई वाले क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर तैनात सैनिकों से मुलाकात की. अपने इस दौरे में सीओएएस ने सैनिकों के साथ बातचीत की और सभी जवानों एवं अधिकारियों और उनके परिवारों को नए साल की शुभकामनाएं दीं.
कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा के समीप भारतीय पोस्ट पर जनरल मनोज पांडे ने सैनिकों के साथ बातचीत की. जनरल पांडे ने इस दौरान सैनिकों से उनका हाल जाना और उनका उत्साहवर्धन किया.
एयर मार्शल पंकज मोहन सिन्हा ने संभाली कमान :वहीं, नववर्ष पर भारतीय वायुसेना में एक अहम बदलाव हुआ है. एयर मार्शल पंकज मोहन सिन्हा ने 1 जनवरी 2023 को भारतीय वायुसेना की पश्चिमी वायु कमान का कार्यभार ग्रहण किया है. एयर मार्शल पंकज मोहन सिन्हा पुणे की राष्ट्रीय रक्षा अकादमी से स्नातक हैं और वे जून 1985 में एक लड़ाकू विमान पायलट के रूप में भारतीय वायुसेना में नियुक्त किये गए थे. सिन्हा वेलिंगटन के प्रतिष्ठित डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज के पूर्व छात्र भी रहे हैं. वे एक अनुभवी फाइटर पायलट हैं और 'ए' श्रेणी के मान्यता प्राप्त फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर, फाइटर स्ट्राइकर लीडर, इंस्ट्रूमेंट रेटिंग इंस्ट्रक्टर तथा परीक्षक के रूप में विभिन्न पदों कार्यरत रहे हैं. एयर मार्शल सिन्हा के पास 4500 घंटे से अधिक का उड़ान अनुभव है.