श्रीनगर:सेना और पुलिस ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के चक ब्रेंटी में तलाशी अभियान शुरू किया है. जानकारी के अनुसार, बलों को इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी. सुरक्षा बलों ने इलाके के सभी रास्तों को सील कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेना की 19 आरआर, पुलिस और एसओजी की टीम आज दोपहर से इलाके में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया.
अनंतनाग के चक ब्रेंटी में सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान, आतंकियों के छिपे होने की सूचना - अनंतनाग में तलाशी अभियान
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के चक ब्रेंटी इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया.
अनंतनाग में तलाशी अभियान
बता दें, बीते रविवार को अनंतनाग जिले में आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी को गोली मार दी. जिले के श्रीगुफवाड़ा में शाम करीब साढ़े सात बजे आतंकवादियों ने कांस्टेबल फिरदौस अहमद पर हमला किया था. अधिकारियों ने बताया कि अहमद को तुरंत श्रीगुफवाड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें श्रीनगर स्थित सेना के अस्पताल रेफर किया गया है.
Last Updated : Jul 9, 2022, 11:09 PM IST