श्रीनगर :भारतीय सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकानों से भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया है. सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा के साथ-साथ झंगर, नौशेरा सेक्टर में सर्च अभियान के दौरान दो पिस्तौल, दो किलोग्राम नशीले पदार्थ और दो किलोग्राम आईईडी बरामद किया है. इसकी जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने की है. जानकारी मिली है कि सुरक्षाबलों का सर्च अभियान अभी जारी है, आतंकी ठिकानों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) ने 11 मार्च को हैंगनीकूट में भी एक आतंकी ठिकाने से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए थे. पुलिस ने मौके से 2 मैगजीन और 75 राउंड के साथ एक एके-47 राइफल, 26 यूबीजीएल ग्रेनेड, 2 फ्लेम थ्रोअर, 10 ग्रेनेड, 8 यूबीजीएल बूस्टर, 5 रॉकेट शेल और 3 रॉकेट बूस्टर जब्त किए थे. पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर मामले की तहकीत शुरू कर दी है.