लखनऊ: लखनऊ जिला प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर का शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिया है. डीएम लखनऊ सूर्यपाल गंगवार ने कमिश्नरेट पुलिस से शास्त्र निरस्तीकरण की संस्तुति मिलने के बाद तत्काल प्रभाव से विकास किशोर का लाइसेंस निलंबित कर दिया है. इसके बाद अब एडीएम कोर्ट में शास्त्र के निरस्तीकरण(कैंसिलेशन)की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जल्द ही मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर का शस्त्र लाइसेंस निरस्त होगा.
जहां एक और लखनऊ डीएम सूर्य पाल गंगवार ने मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर का शस्त्र लाइसेंस निलंबित किया है वहीं इससे पहले लखनऊ पुलिस ने मंत्री के बेटे विकास किशोर के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है. बताते चलें कि विकास किशोर के घर पर उसी के मित्र विनय श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. विनय श्रीवास्तव को गोली विकास किशोर की लाइसेंसी पिस्टल से मारी गई थी. पुलिस ने विकास किशोर को लाइसेंसी असलहा रखने में लापरवाही करने का आरोपी माना है, वहीं दूसरी ओर पुलिस से लाइसेंस कैंसिलेशन की संस्कृति मिलने के बाद लखनऊ डीएम ने विकास किशोर का लाइसेंस निलंबित कर दिया है.
विनय श्रीवास्तव हत्याकांड में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेज है. पुलिस की थ्योरी के अनुसार विनय श्रीवास्तव अपने दोस्तों के साथ मंत्री के बेटे विकास किशोर के घर पर जुआं खेल रहा था. इसी दौरान कहांसुनी हुई इसके बाद अंकित रावत, अजय वर्मा व शमीम के साथ मिलकर अंकित ने विनय श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस को मौके से ही विकास किशोर की पिस्तौल बरामद हुई थी, जिस पर अंकित रावत की उंगलियों के निशान भी मिले हैं. पिछले दिनों पुलिस ने मंत्री के बेटे विकास किशोर को थाने पर बुलाकर 2 घंटे पूछताछ की थी. इस दौरान मंत्री के बेटे ने माना था कि लाइसेंसी पिस्टल रखने में लापरवाही हुई.
विनय श्रीवास्तव हत्याकांड: मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर का शस्त्र लाइसेंस निलंबित, निरस्तीकरण प्रकिया शुरू
विनय श्रीवास्तव हत्याकांड में मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर का शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है. साथ ही निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
Etv Bharat
Published : Sep 7, 2023, 12:55 PM IST