गुवाहाटी : दारंग पुलिस और तामुलपुर पुलिस द्वारा चलाए गए दो अलग-अलग अभियानों में मंगलदोई और भारत-भूटान सीमा से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं.
तमुलपुर पुलिस ने आज तड़के तीन बजे से मैराथन अभियान चलाया था. घटना के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
मंगलदोई के चार इलाके में दारंग पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में पांच हाथ से बनी राइफल समेत सेना की 8 जोड़ी वर्दी बरामद की गई है.
पुलिस ने दो लोगों को पुलिस की वर्दी के साथ हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए दो लोगों की पहचान हारुनुल राशिद और सहर अली के रूप में हुई है.
मंगलदोई सदर डीएसपी मामोनी हजारिका ने कहा कि गिरोह ने धनसिरी काश गांव में गरीब अली के घर में लूटपाट की थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने दावा किया है कि उस समय उनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन ये लुटेरे फरार हाे गए थे. पुलिस ने कहा कि गिरोह ने सेना की वर्दी और पुलिस की वर्दी का इस्तेमाल कर लूट की योजना बनाई थी.
जानकारी के अनुसार, तामुलपुर अनुमंडल पुलिस अधिकारी असीमा कलिता और तामुलपुर के प्रभारी अधिकारी द्विपेन कालिता के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में दस हथगोले, छह जिंदा नौ एमएम पिस्टल की गोलियां, एके 47 की एक खाली मैगजीन, एके 47 की 235 जिंदा गोलियां, 9 लीवर, 3 डेटोनेटर और एक रिवाल्वर बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़ें :सागर हत्याकांड : पहलवान सुशील 6 दिनों की हिरासत में भेजे गए, पुलिस करेगी पूछताछ
गिरफ्तार किए गए लाेगाें में बेथेला मुचाहारी, बिलाश ओवरी, सोमखौर मुचाहारी और कीर्ति राज बसुमतारी शामिल हैं. चारों लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.